ईरान में अब इब्राहीम रायसी होंगे नए राष्ट्रपति, विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने पुष्टि

तेहरान, ईरान को नया राष्ट्रपति मिल गया है। अब न्यायपालिका प्रमुख इब्राहीम रायसी (hardline judge Ebrahim Raisi) देश के नए राष्ट्रपति होंगे। विदेश मत्री मोहम्मद जवाद जरीफ (Mohammad Javad Zarif) ने इसकी पुष्टि की है। देश में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में एकमात्र उदारवादी उम्मीदवार अब्दुलनासिर हेम्माती ने अपने प्रतिद्वंद्वी एवं कट्टरपंथी न्यायपालिका प्रमुख से शनिवार तड़के अपनी हार स्वीकार कर ली

Leave a Reply

Your email address will not be published.