पालघर : पटाखा कंपनी में भीषण विस्फोट,फायर ब्रिगेड मौके पर

पालघर में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है।आग की वजह से फैक्ट्री में लगातार धमाके हो रहे हैं। पटाखा फैक्ट्री। में आग की जानकारी मिलने के बाद दमकल की सिर्फ एक गाड़ी मौके पर अब तक पहुंच पाई है। हालांकि किसी के जख्मी होने की कोई जानकारी अभी नहीं है. कंपनी में आग लगने से हड़कंप मचा हुआ है. फैक्ट्री में धमाके की कई किलोमीटर दूर तक आवाज सुनने के बाद लोग दहशत में हैं। फिलहाल आग को बुझाने का काम जारी है। पालघर के डहाणू तहसील में विशाल फायर वर्क्स नाम की पटाखा कंपनी में ये आग लगी हैं।डहाणू हाईवे से करीब 15 किलोमीटर दूर जंगल में ये कंपनी बनी हुई है. बताया जा रहा है कि धमाके की गूंज 15 से 20 किलोमीटर तक सुनाई पड़ी है।इसके अलावा काफी दूर तक आग की लपटें दिखाई दी हैं। आसमान में धुंए का गुबार भी कई किलोमीटर तक दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि अभी भी धमाके कंपनी में हो रहे हैं।फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दे दी गई है। बताया जा रहा है कि अभी तक सिर्फ एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।गनीमत इस बात की है कि एक हादसे में अभी तक किसी तरह के जान के नुकसान की खबर नहीं हैं। हालांकि अभी तक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है,कि, पूछताछ की जा रही है कि अंदर कितने लोग फंसे हुए हैं।” दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं, लेकिन रुक-रुक कर हो रहे ब्लास्ट की वजह से आग बुझाने में काफी मुश्किल हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.