पालघर : आज तक कोरोना के 187 नए केस, जिले में 2897 संक्रमित मौजूद,

पालघर : कोरोना ( Covid19) संक्रमण का दौर जारी है । जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में गिरावट जरूर देखने को मिल रही है ,पर रोजाना संक्रमण के नए केस सामने आ रहे है ।
कोरोना के ताजा आंकड़े
अब तक कुल मरीज – 112638
ठीक हुए मरीजों की संख्या – 107534
एक्टिव मरीजों की संख्या – 2897
कोरोना से मरने वालों की संख्या – 2207
आज के संक्रमित मरीजों के आंकड़े – 187

क्षेत्र के ताजा आंकड़े
पालघर- 72
दहानू- 36
मोखाड़ा – 0
वाड़ा – 0
विक्रमगढ़ – 0
जव्हार – 2
तलासरी – 0
वसई – 0
वसई विरार मनपा शहर क्षेत्र – 77

Leave a Reply

Your email address will not be published.