नालासोपारा : तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत आचोले क्षेत्र में 38 वर्षीय व्यक्ति पर जानलेवा हमला
नालासोपारा : तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत आचोले क्षेत्र में एक 38 वर्षीय व्यक्ति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व के आचोले तालाब स्थित मधुबन पार्क इमारत निवासी तस्लीम रफीक अंसारी (38) पर श्री सिद्धी विनायक बिल्डिंग के सामने पवन बिडलान, रूपेश व सूरज ने कथित रूप से धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हादसे में तस्लीम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। संबंधित मामले में पुलिस तीनों हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।