वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत नायगांव के राजवली इलाके में खदान में डूबकर किशोर की मौत
वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत नायगांव के राजवली इलाके में खदान में नहाने गए एक 11 वर्षीय किशोर की पानी मे डूबने से मौत हो गई। नालासोपारा निवासी शुभम चौरसिया (11) राजवली स्थित एक खदान में नहाने गया था। खदान में नहाते वक्त पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व मनपा फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने शव को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। संबंधित मामले में पुलिस सीआरपीसी 174 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।