पालघर : कामगारों के पलायन से कंपनी मालिक चिंतित
पालघर : पिछले साल के सारे आंकड़ों को पीछे छोड़ते हुए जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण में अचानक आई तेजी के मद्देनजर एक बार फिर से पूर्ण और लंबे लॉकडाउन लगने के डर से प्रवासी श्रमिक परिवार सहित शहर छोड़कर अपने मूल गांव जाने लगे हैं। मुंबई से बाहर जाने वाले प्रवासी मजदूरों की भीड़ ट्रेन में लगातार बढ़ती हुई देखी गई। पालघर जिले के बोईसर शहर परिक्षेत्र में एमआईडीसी तारापुर एशिया का सबसे बड़ा इंडस्ट्रीज क्षेत्र है जहां पर लाखों की तादाद में प्रवासी मजदूर कार्यरत है। पिछले बर्ष मार्च महीने में लगे लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे सभी औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन शुरू हो चुका था, लेकिन अब फिर से लॉकडाउन की संभावनाओं ने कामगारों के मन मे डर पैदा कर दिया है। इसलिए प्रवासी मजदूरों का धीरे-धीरे पलायन शुरू हो गया है। ऐसे में कंपनी मालिकों को डर सताने लग गया है कि कहीं फिर पिछले वर्ष जैसी स्थिति का सामना न करना पड़ जाए तो क्या होगा। यदि ऐसा ही रहा तो कामगारों का पलायन उद्योग-धंधों के लिए भारी पड़ सकता है।