आम लोगों के लिए फिर बंद होगी मुंबई लोकल की सेवाएं?

मुंबई : देश में कोरोना बेकाबू हो चुका है. यहां हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को भारत में पहली बार कोरोना के करीब 1 लाख 53 हजार मामले सामने आए. महाराष्ट्र और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भी कोरोना से बेहाल है. महाराष्ट्र और मुंबई में भी हर दिन कोरोना अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना के कहर को देखते हुए उद्धव ठाकरे ने कई शहरों मे लॉकडाउन और पूरे महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू  के साथ-साथ वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया है. मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे विशेषज्ञ लोकल ट्रेन सेवाओं को जिसम्मेदार ठहरा रहे हैं. इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि मुंबई लोकल की सेवाएं बहाल रहेंगी या इसे बंद किया जा सकता है?
इससे साथ-साथ इस बात की भी चर्चा हो रही है कि क्या मुंबई में लोकल ट्रेन को क्या एक बार फिर सिर्फ जरूरी सेवाओं में लगे लोगों के लिए ही चलाया जा सकता है. अगर ऐसा किया जाता है तो फिर उसमें आम लोगों की एंट्री बंद हो जाएगी. मालूम हो कि मुंबई में लोकल ट्रेन सेवाओं को 1 फरवरी से आम लोगों के लिए शुरू किया गया है. हालांकि आम लोगों को भी उसमें चलने के लिए एक अलग टाइम टेबल जारी किया गया है.
इन सबके बीच महाराष्ट्र के राहत और पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवर का कहना है कि मुंबई लोकल ट्रेनों को रोका जाना चाहिए या सख्त प्रतिबंध लगाए जाने चाहिए. राज्य सरकार इस बारे में फैसला लेने पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि लोकल ट्रेनों में बढ़ी भीड़ पर लगाम लगाना जरूरी है. इसे लेकर विचार-विमर्श जारी है. बता दें कि मुंबई में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों के बावजूद, लोकल ट्रेनें अभी भी अपनी पूरी क्षमता के साथ चल रही हैं.
महाराष्ट्र के मंत्री के इस बयान के बाद अब कयास लगने शुरू हो गए हैं कि मुंबई लोकल में सफर के लिए कुछ कड़े प्रतिबंधों की घोषणा की जा सकती है. यानी लोकल को 100 फीसदी की जगह 50 फीसदी की क्षमता के साथ चलाया जा सकता है. इस बीच खबर है कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में 15 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो लोकल की सेवाओं को अपने आप ही बंद हो जाएंगी. हालांकि मुंबई लोकल को लेकर अब तक न तो BMC की तरफ से, न महाराष्ट्र सरकार की तरफ और न ही रेलवे की तरफ से कोई फैसला लिया गया है.
बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल के हवाले से बताया था कि मुंबई लोकल ट्रेन को रोकने का कोई आदेश अब तक जारी नहीं किया गया है. हालांकि, सरकार आने वाले दिनों में स्थिति की समीक्षा करेगी. उधर, मुंबई नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने बात करते हुए लोकल ट्रेनों की सेवाओं पर कहा था कि हमारी कोशिश है कि लोकल ट्रेन के परिचालन की मौजूदा क्षमता को बनाए रखा जाए और इसे कम करने की कोई योजना नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.