कल्याण : नशीले पदार्थ के साथ तीन लोग गिरफ्तार

कल्याण : नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन लोगों को बाजार पेठ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पश्चिम बाजारपेठ पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग एमसईबी कार्यालय के पास एमडी (मेफेडरान) पावडर की तस्करी करने के लिए कल्याण में आने वाले है। बाजारपेठ पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक राजेंद्र अहिरे बताए पते पर अपने कुछ सहकर्मियों के साथ रात 11 बजे के दरम्यान वहा जाल बिछा कर खड़े हो गए। देर रात ढाई बजे के दरम्यान एक ऑटो रिक्शा बैल बाजार चौक, मुर्गी मोहल्ला की तरफ से एमएसईबी कार्यालय के पास रही थी, वहां खड़ी पुलिस ने रिक्शे को रुकवाया और देखा तो उसमें तीन लोग एक बैग के साथ बैठे थे। राजेन्द्र अहिरे ने रिक्शा को कब्जे में लेते हुए अंदर बैठे मेहंदी मजीद(24),इस्माइल उर्फ बोरी अब्बास(35),और शहबाज मुस्तफा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मालूम पड़ा कि बैग में एमडी पावडर(मेफेडरॉन)नामक नशीला पदार्थ है। बाजारपेेेठ पुलिस ने उक्त तीनों के पास से कुल 1 लाख 49 हजार 370 रूपए का सामान जब्त कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनसे यह जानने में जुटी है कि माल कहां से आया और कल्याण में किसको बेचने वाले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.