पालघर : बाजारों में पसरा सन्नाटा, अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद
पालघर : जिले में बढ़ते कोरोना के प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा वसई,विरार,पालघर शहर,सफाले व बोईसर में अति आवश्यक दुकानें छोड़कर पूरा बाजार बंद करवा दिया गया है।स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा अचानक इतनी सख्ती से बाजारों में सन्नाटा और छोटे-मझोले ब्यापारियों में एक अदृश्य भय बना हुआ है। बताया जाता है कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते काफी दिनों तक ब्यापारिक गतिविधि बंद थी प्रतिबंध में दी गई ढ़िलाई से लंबे समय के बाद पटरी पर लौट रही बाजारों की रौनक और ब्यापारियों की राहत को ब्रेक चेन मुहिम के चलते एकबार फिर बंद करने से व्यापारी वर्ग में अफरा तफरी का माहौल ।सबको चिंता है कि आखिर क्या होगा व कब तक इस स्थिति से लड़ना पड़ेगा। दुकानदारों का कहना है कि लगभग सभी ब्यापारी टूट चुके हैं छोटे दुकानदार जैसे तैसे संभलने की कोशिश कर रहे थे कि अचानक बंद की आफत कहर बनकर टूट पड़ी है। बंदी के चलते आमदनी का कोई ठिकाना नहीं ऐसी स्थिति में बंद दुकान का भाड़ा, बिजली बिल,घर खर्च,स्कूल फीस भरकर कर्जे के नीचे आ चुके है अब फिर से वही स्थिति सामने देख समझ मे नही आ रहा है कि कैसे गुजारा करें। कमलेश संखे,ग्रामविकास अधिकारी बोईसर का कहना है कि अचानक कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी पालघर द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है। अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी दुकानों को बंद करने के आदेश दिए गए है। जिसके अनुपालन मेंं उपरोक्त कार्यवाई की गई है।