वसई : अनैतिक मानव तस्करी प्रतिबंध की कार्रवाई में 3 बांग्लादेशी गिरफ्तार

वसई : अनैतिक मानव तस्करी प्रतिबंध नालासोपारा की टीम द्वारा की गई कार्रवाई में 3 बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ तुलिंज पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, अनैतिक मानव तस्करी प्रतिबंध की टीम को गुप्त सूचना मिली कि नालासोपारार पूर्व के साई जीवदानी अपार्टमेंट बिल्डिंग 3 में कुछ बांग्लादेशी अनधिकृत रूप से अपना डेरा जमाए हुए है। सूचना के आधार पर अनैतिक मानव तस्करी प्रतिबंध (मिरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय) के पी.आई भास्कर पुकले के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उक्त क्षेत्र में दबिश देते हुए आरोपी लिटान शाहीद शेख (45), सीमा लिटान शेख (35) और खालीद जँहागिर शेख (20) को हिरासत लेकर छानबीन शुरू की। पुलिस ने बताया कि भारत में प्रवेश करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बिना भारत में प्रवेश करने के लिए पाए गए और अवैध रूप से वहां रह रहे थे। वही मामले की जांच कर रहे पीएसआई मल्हार थोरात ने बताया कि उक्त तीनों आरोपियों को 7 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश कोर्ट ने दिया है,इसमें एक महिला और दो पुरूष शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.