वसई : वालीव पुलिस थानांतर्गत एक 55 वर्षीय अधेड़ ने की आत्महत्या
वसई : वालीव पुलिस थानांतर्गत एक 55 वर्षीय अधेड़ ने आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने एडीआर के तहत केस दर्ज कर आगे की छानबीन में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, लालमण अंगण विश्वकर्मा (55), धानिवबाग हरवटे पाडा, वसई पूर्व में रहता था। 3 अप्रैल को विश्वकर्मा ने उक्त क्षेत्र के घर मे लगे लोहे की पाईप में नाइलोन की रस्सी की सहायता से आत्महत्या कर लिया।