पालघर जिले में एटीएम कार्ड धोखाधड़ी मामले में टीवी कलाकार समेत 5 गिरफ्तार
पालघर : पालघर जिले में एटीएम कार्ड धोखाधड़ी मामले में एक टीवी कलाकार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कल यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि गिरोह के सदस्य एटीएम केंद्रों पर मदद करने के बहाने लोगों के डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड चुरा लेते थे और फिर पीड़ित के बैंक खाते से पैसे निकाल लेते थे। आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र दुबे, अजय शुक्ला, बबलू सरोज, जितेंद्र कुमार और बृजेश चौहान के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि 33 वर्षीय अजय शुक्ला कई टीवी कार्यक्रमों में भूमिका अदा कर चुका है और वह एक वेबसीरीज में भी काम कर चुका है।