वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत फादरवाड़ी इलाके में एक 41 वर्षीय महिला से चेन छीनकर बदमाश फरार
वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत फादरवाड़ी इलाके में एक 41 वर्षीय महिला के गले से सोने की चेन छीनकर बदमाश फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार फादरवाड़ी निवासी सुनेना मुन्ना प्रताप वर्मा टहल रही थी। महिला जैसे ही फादरवाड़ी बस स्टॉप के पास पहुंची उसी दौरान एक 20 से 25 वर्षीय अज्ञात शख्स उसके पास आया और गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गया।