पालघर राम मंदिर के सामने एसटी की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत
पालघर : पालघर राम मंदिर के सामने एसटी बस की चपेट में आने से रिसोर्ट मैंनेजर मिथलेश सिंह की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार करीब साढ़े तीन बजे के आसपास मिथलेश सिंह बाईक से हुतात्त्मा चौक की तरफ आ रहे थे। इसी दरम्यान एसटी बस की चपेट में आ गए। घटना के बाद एसटी चालक ने स्वयं पालघर पुलिस स्टेशन जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। स्थानीय पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।