नालासोपारा : तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत मोरेगांव में एक 24 वर्षीय युवक से मोबाइल व चेन छीना
नालासोपारा : तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत मोरेगांव में एक 24 वर्षीय युवक से मोबाइल व चेन छीनकर बदमाश फरार हो गया। तुलिंज रोड स्थित जयेश प्रकाश दशवत (24) रात लगभग 10 बजे के आसपास मोरेगांव स्थित मोहक सिटी के पास पहुँचा। इसी दौरान एक शख्स ने धक्का देते हुए जयेश का मोबाइल व सोने की चेन छीनकर फरार हो गया। जिसकी शिकायत जयेश ने समीप के तुलिंज पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया। पुलिस उक्त मामले में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।