24 घंटे में वालीव पुलिस ने किया हत्या के आरोपी को गिरफ्तार
वसई : वालीव पुलिस थाने की हद में दिनांक 22 मार्च 2021 को सुबह 10:30 बजे खैरपाड़ा बिलाल पाड़ा नालासोपारा पूर्व के मनोज जैन की जगह में अज्ञात पुरुष अंदाजे उम्र 30 से 35 वर्ष की किसी ने अज्ञात कारणों से हत्या कर दी थी। हत्यारे ने व्यक्ति के चेहरे पर पत्थरों से वार कर पहचान छुपाने का प्रयत्न किया था और सबूत मिटाने का प्रयास भी इस गुनाह में साफ दिखाई दे रहा था। इसके बाद आरोपी ने लाश को वहीं फेंक कर फरार हो गया था।इस संबंध में वालीव पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ गुन्हा रजिस्टर क्रमांक 313/ 2021 भारतीय दंड विधान की धारा 302, 201 के तहत दिनांक 22 मार्च 2021 को मामला दर्ज कर लिया गया।
इस गुना में मय्यत व्यक्ति की पहचान करना व मामले को उजागर करना महत्वपूर्ण था। वालीव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी वह अपराध शाखा के अधिकारी व अमलदार के 2 पथक तैयार कर इस मामले में मय्यत व्यक्ति की पहचान करने का प्रयत्न किया गया। प्रमुखता से मृतक व्यक्ति का रेखाचित्र तैयार करके परिसर के कंपनी, परराज्य के लोगों की बस्ती, रेलवे स्टेशन, खदान परिसर इत्यादि ठिकानों पर पहचान करने का प्रयत्न किया गया। इस रेखाचित्र के आधार पर गुप्त खबरी के द्वारा मृतक व्यक्ति की पहचान हुई। जिसके आधार पर पुलिस विभाग ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि मृतक व्यक्ति आरोपी की पत्नी पर गलत नजर रखता था, जिसके कारण आरोपी ने हत्या को अंजाम दिया। अपराध शाखा, वालीव पुलिस के अधिकारियों ने अपनी सूझबूझ के चलते मामले में 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जो कि प्रशंसनीय है।
मामले को श्री.प्रशांत वाघुंडे, पोलीस उप आयुक्त, परीमंडळ-३ विरार, श्री. अमोल मांडवे, सहाय्यक पोलीस आयुक्त, तुंळीज विभाग, वालीव पोलीस ठाणे वरीष्ठ पोलीस निरीक्षक श्री.विलास चौगुले, पोलीस निरीक्षक श्रीचंत्रकांत सरोदे, पोलीस निरीक्षक श्री.दादासाहेब करांडे, के मार्गदर्शन में गुन्हे प्रकटीकरण शाखा, सपोनि/ज्ञानेश फडतरे, पोहवा/योगेश देशमुख, पो.हवा/मनोज मोरे, पो.हवा/मुकेश पवार, पोना/किरण- म्हात्रे, पो.ना./सचिन दोरकर, पो.ना./सतिष गांगुर्डे, पो.ना./राजेंद्र फड, पो.ना./१३०६ रविंद्र वाघ पो.अंम./सचिन बलीद, पो;अंन./गजामन गरीबे, पो.अंम./विनायक कचरे ने यशस्वी तरीके से इस काम को अंजाम दिया।