अयोध्या पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

आपत्तिजनक अवस्था में मिले पांच युवक और चार युवतियां

अयोध्या: देह व्यापार के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. गुरुवार को अयोध्या पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. एक एनजीओ की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने देवकाली क्षेत्र के एक मकान पर छापा मारा. इसमें 5 युवक और चार युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में पाये गये हैं. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे से आपत्तिजनक सामान, 10 मोबाइल, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, 3 पर्स, 4460 रुपये नगद, तंबाकू सिगरेट और कुछ टेबलेट बरामद हुए. पूरे मामले पर सीओ सदर आरके चतुर्वेदी ने कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया है. दरअसल, काफी दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि शहर में कई जगहों पर सेक्स रैकेट सक्रिय है.
एनजीओ की सूचना पर डीआईजी/ एसएसपी दीपक कुमार ने सीओ सदर रामकृष्ण चतुर्वेदी के नेतृत्व में एक टीम बनाई, जिसके बाद देवकाली क्षेत्र के सरस्वतीपुरम के एक मकान पर छापा मारा गया. मामले में सीओ सिटी पलाश बंसल ने बताया कि कमरे में पांच युवक और 4 युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में मिले. इसमें मकान मालिक भी शामिल था. पुलिस ने सभी 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसके अलावा मौदहा क्षेत्र में भी पुलिस ने एक सेक्स रैकेट को पकड़ा था. लेकिन मकान मालिक का कहना था कि सभी उसके मेहमान है. इसके बाद पुलिस ने छानबीन कर सभी को छोड़ दिया था. एडिशनल एसपी पलाश बंसल ने बताया कि कार्रवाई के बाद इन सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.