पालघर जिले में कुछ शर्तों के साथ साप्ताहिक बाजारों से प्रतिबंध हटे

पालघर : जिले में शुक्रवार से एक बार फिर साप्ताहिक बाजार लगने लगी । कोरोना काल में बाजार जाने वाले लोगों को मॉस्क लगाने के साथ ही आपस में दूरी बनाए रखनी होगी। जिले के जिलाधिकारी माणिक गुरसल ने गुरुवार को इस आशय का नोटीफिकेशन जारी कर उपरोक्त आदेश दिया । इसके तहत बोईसर,पालघर, मनोर,सफाले में लगने वाली साप्ताहिक बाजारों पर से निश्चित निर्देशों के अधीन पाबंदी हटा ली गई है, लेकिन इस दौरान कोविड19 के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। इसमें बाजार जाने वाले लोगों के साथ दुकानदारों को मॉस्क लगाने के साथ ही दो लोगों के बीच की दूरी बनाए रखनी होगी। जिला व पुलिस प्रशासन नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगा। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस को लेकर हालात बिगड़ते देख पालघर में बीते 25 फरवरी से साप्ताहिक बाजारों पर पाबंदी लगा दी गई थी,लेकिन इस आदेश की लोग यह कहर आलोचना कर रहे थे कि इससे ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति पर विपरीत असर होगा। लंबे समय से कोरोना के चलते बिगड़े आर्थिक हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं जिससे बचने के लिए छोटे और मझोले व्यापारियों के कारोबार को भी बनाये रखना होगा। शापिंग माल और बड़े प्रतिष्ठानों पर यदि प्रतिबंध नहीं है तो फिर साप्ताहिक बाजार पर पाबंदी क्यों ?

Leave a Reply

Your email address will not be published.