पश्चिम रेलवे के उपनगरीय विरार स्टेशन पर आरपीएफ की तत्परता से व्यक्ति को मिला जीवनदान
विरार : पश्चिम रेलवे के उपनगरीय विरार स्टेशन पर आरपीएफ की तत्परता से खुदकुशी करने का प्रयास करने वाले व्यक्ति को जीवनदान मिला है। मिली जानकारी के अनुसार विरार निवासी किशोर कुमार (32) 24 फरवरी की सुबह 11:20 के आसपास खुदकुशी करने के उद्देश्य से विरार रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर -3 की रेल पटरी पर जाकर लेट गया। इसी बीच विरार आरपीएफ प्रभारी प्रवीण कुमार ने उसे देख लिया। तत्काल दौड़कर किशोर को ट्रेन आने से पूर्व ट्रैक से बाहर खींच लिया गया । किशोर कुमार उड़ीसा के राऊरकेला का मूल निवासी है। राउरकेला में मां की मौत की सूचना वह सहन नही कर पाया। जिसके कारण उसने खुदकुशी करने का प्रयास किया।