वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत नायगांव क्षेत्र में युवक ने की आत्महत्या
वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत नायगांव क्षेत्र में एक 27 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार नायगांव पूर्व के राजवली गांव का रहनेवाला रवींद्र हिलीम (27) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मृतक नशे में था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सम्बंधित मामले में पुलिस अकस्मात मौत के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।