लोकल से कटकर मरना चाहता था, आरपीएफ जवान ने बचाई जान
मुंबई : मां की मौत से एक ३२ वर्षीय शख्स इतना आहत हुआ कि वह लोकल से कटकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर लेना चाहता था। यह मामला विरार रेलवे स्टेशन का है। हालांकि स्टेशन पर ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ जवान ने उस शख्स को बचा लिया।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार अपनी मां के निधन से दुखी एक ३२ वर्षीय व्यक्ति ने २४ फरवरी को लगभग ११.२१ बजे विरार स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-३ के रेलवे ट्रैक पर लेटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पश्चिम रेलवे के आईपीएफ/आरपीएफ प्रवीण कुमार ने स्टेशन पर अपनी ड्यूटी के दौरान उस शख्स को ट्रैक पर लेटे हुए देखा जबकि उसी ट्रैक पर एक लोकल ट्रेन भी आ रही थी। प्रवीण ने तुरंत प्लेटफॉर्म से कूदकर उस व्यक्ति को ट्रैक से खींचकर अलग किया, जिससे उस व्यक्ति की जान बच गई। प्रवीण कुमार को बाद में कांस्टेबल रवींद्र और आशीष कुमार ने सहायता की और उस व्यक्ति को ट्रैक से प्लेटफॉर्म पर तथा उसके बाद आरपीएफ पोस्ट पहुंचाने में मदद की। उस व्यक्ति को पानी पिलाया गया और वहां मौजूद कर्मचारियों द्वारा उसे सांत्वना दी गई। बाद में उस व्यक्ति ने अपनी जान बचाने के लिए रेल सुरक्षाकर्मियों को धन्यवाद दिया।