पालघर में साप्ताहिक बाजारों पर पाबंदी
पालघर : कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की तेजी से बढ़ती रफ्तार से एक बार फिर हालात बिगड़ते दिख रहे हैं। बीते दिनों में राज्य में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रही है। इस बीच कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पालघर का जिला प्रशासन एक के बाद एक लगातार कदम उठा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए पालघर के जिलाधिकारी माणिक गुरसल ने पालघर, बोईसर,मनोर,सफाले में लगने वाली साप्ताहिक बाजारों पर पाबंदी लगा दी है। अधिकारियों ने बताया कि यह पाबंदी अगले आदेश तक जारी रहेगी। इस बीच जारी नियमों के उल्लंघन पर संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का दिशानिर्देश पहले ही जारी किया जा चुका है।