पालघर : विरार इलाके में ट्रक से 11.43 लाख रु. का प्रतिबंधित गुटखा जब्त
पालघर : विरार इलाके में पुलिस ने एक ट्रक से 11.43 लाख रुपये का प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया है। अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने बुधवार को मुम्बई-अहमदाबाद राजमार्ग पर गुजरात जा रहे एक ट्रक को रोका। उन्होंने बताया कि पुलिस को ट्रक में से कपड़े के डिब्बों के नीचे छिपाकर रखी गुटखे से भरी 22 बोरियां बरामद हुईं। अधिकारी ने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत ‘ट्रांसपोर्टर’ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले में अभी किसी की गिरफ्तार नहीं हुई है। महाराष्ट्र में 2012 से गुटखे, सुगंधित एवं विशिष्ट स्वाद वाले तंबाकू की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध है।