मास्क ना पहनने वालों पर कार्रवाई तेज, एक दिन में 22 हज़ार लोगों से वसूले 45 लाख

मुंबई : मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीएमसी ने सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे के साथ मिलकर बिना मास्क वाले यात्रियों पर कार्रवाई करना शुरू किया है। बीएमसी और रेलवे ने बिना मास्क वाले तकरीबन 22 हज़ार 976 यात्रियों पर जुर्माना लगाया है। रेलवे को जुर्माने से तकरीबन 45 लाख रुपये मिले हैं। रविवार के दिन 14 हज़ार सौ लोगों पर कार्रवाई से तकरीबन 328 लाख रुपये मिले थे जबकि शनिवार के दिन 16 हज़ार 154 लोगों पर की गई कार्रवाई से 32 लाख रुपये की आमदनी हुई है।
बीएमसी ने की कार्रवाई
पूरे सप्ताह के दौरान बीएमसी ने अकेले तकरीबन 60 लाख रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया है। मार्च 2020 से लेकर अब तक तकरीबन 15 लाख बिना मास्क वाले लोगों पर कार्रवाई के जरिए 30 करोड़ रुपये जुर्माने की रकम वसूल की गई है। बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि जुर्माना ना भरने की सूरत में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों से साफ सफाई जैसे काम भी सजा के तौर पर करवाए जा रहे हैं।
200 रुपये प्रति व्यक्ति है जुर्माने की रकम
मुंबई शहर में जो कोई भी बिना मास्क के पकड़ा जा रहा है। बीएमसी और रेलवे के अधिकारी उसे 200 रुपये जुर्माने की रसीद थमा रहे हैं। सोमवार से पुलिस कर्मचारियों ने भी जुर्माना वसूलना शुरू किया है। मेट्रो में भी अब बिना मास्क वाले लोगों पर दो सौ रुपए की फाइन लगाया जा रहा है। पहले नियम तोड़ने वालों की काउंसलिंग की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.