नालासोपारा में युवक पर जानलेवा हमला, दिल दहला देने वाली CCTV फुटेज आई सामने
मुंबई : नालासोपारा में 14 फ़रवरी को गोली चलने की वारदात हुई थी. 4 राउंड हुई गोलीबारी में राजकुमार गुप्ता नाम का युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ था. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक सप्ताह बाद अब उस वारदात की दिल दहला देने वाली CCTV तस्वीर सामने आई है. CCTV में दिख रहा है कि हमलावरों से बचने के लिए राजकुमार भाग रहा है तभी पीछे से उस पर गोली मारी गई. गोली लगते ही वो नीचे गिर गया. जैसे ही वो जमीन पर गिरा, हमलावरों ने उसपर धारधार हथियार से कई लगातार वार किए. शातिरों का इतने से भी मन नही भरा तो एक हमलावर ने पास में पड़ा एक बड़ा पत्थर उठाकर उसके सिर पर मारा और फिर उसे मरा समझ वहां भाग निकले. इस वारदात में कुल दो लोग घायल हुए थे जिसमें से एक राजकुमार की हालत गम्भीर है. वारदात की जांच कर रही पुलिस ने मामले में 2 लोगों को गिरफ़्तार किया है.