मुंबई : फेसबुक पर फैला हुस्न का जाल, आधा जिस्म दिखाकर उतरवाए पूरे कपड़े!

मुंबई : फेसबुक पर खूबसूरत लड़कियों की प्रोफाइल वाली प्रâेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार कर लें। यह हुस्न का जाल हो सकता है। रिक्वेस्ट भेजनेवाली ठगों के गिरोह की सदस्य हो सकती है। ऐसी ठग हसिनाएं अपना आधा जिस्म दिखाती हैं और लोगों के पूरे कपड़े उतरवा लेती हैं। बाद में उनका गिरोह उसका वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करता है। ऐसा करनेवाले गिरोह के एक सदस्य को डीबी मार्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बता दें कि डीबी मार्ग पुलिस थाने की हद में रहनेवाले रमेश (काल्पनकि नाम) को फेसबुक पर एक खूबसूरत महिला की प्रâेंड रिक्वेस्ट मिली थी। रमेश द्वारा रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद महिला रमेश से फेसबुक पर चैटिंग करने लगी। उसने रमेश का विश्वास जीतने के बाद मोबाइल नंबर भी मांग लिया।
एक दिन रमेश को अचानक उसकी फेसबुक प्रâेंड का वीडियो कॉल आया। बताया जाता है कि फोन करनेवाली महिला ने कुछ देर सामान्य बात करने के बाद अपने आधे कपड़े निकाल दिए। हालांकि इस दौरान उसने अपना चेहरा नहीं दिखाया। बाद में उसने रमेश को कपड़े निकालने को उकसाया। उसके झांसे में फंसे रमेश ने अपने कपड़े निकाले और वह ठगों के जाल में फंस गया।
ठग रमेश को वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर ५० हजार रुपए मांगने लगे। मजबूर रमेश उन्हें किश्तों में पैसे देने को तैयार हो गया और उसने ठगों को पेटीएम के जरिए तत्काल ५ हजार रुपए का भुगतान भी कर दिया। बाद में रमेश ने इसकी शिकायत डीबी मार्ग पुलिस थाने में दर्ज करा दी। पीआई राजा बिडकर ने पेटीएम से पैसा लेनेवाले ठग की जानकारी जुटाई और उसे आगरा से दबोच लिया। उसके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.