भाजपा नेता शेलार ने साधा महाविकास आघाड़ी सरकार पर निशाना, बार, पब, नाइट लाइफ–नो लॉकडाउन!
मुंबई : सहित राज्य में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लोगों के मन में लॉकडाउन की आशंका के बीच मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने लॉकडाउन की चेतावनी दी है। जिसको लेकर भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री आशीष शेलार ने राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार पर निशाना साधा है। शेलार ने रविवार को ट्वीट कर कहा है कि कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, महापौर कहती हैं लॉकडाउन। लेकिन बार,नाइट लाइफ–नो लॉकडाउन! महाविकास आघाड़ी सरकार ने 40 हजार वैक्सीन की डोज का नुकसान किया है। पहले चरण के टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने में सरकार विफल साबित हुई है। साढ़े चार लाख स्वास्थ्य कर्मी सुरक्षित नहीं हैं। स्वास्थ्य मंत्री को दंड, एफआईआर एवं मार्शल की आवश्यकता है, लेकिन महाविकास आघाड़ी सरकार ने नया पेंग्विन कारवान कानून पर 100 घंटा खर्च किया है।
शेलार ने एक दूसरे ट्वीट में कहा है कि पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को फीस में सहूलियत के बावजूद अनेक कॉलेजों ने विद्यार्थियों से पूरी फीस की मांग की। जिसकी वजह से अनेक विद्यार्थी प्रवेश से वंचित हो गए हैं। इससे पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को बड़ा शैक्षणिक नुकसान हुआ है। बच्चों को अनिवार्य एवं मुफ्त शिक्षा अधिकार कानून के तहत निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर प्रवेश नहीं देने की भी शिकायत मिली है। ठाकरे सरकार की यह कैसी नीति है? समुद्र का पानी मीठा करने के ठेके में पूरा ध्यान एवं गरीब पिछड़े वर्ग के बच्चों की तरफ पूरी तरह से उपेक्षा !।