प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया ने बैठक में बताया, कैसा चल रहा है राजस्थान में पार्टी का संगठन

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने शिरकत की। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। इसमें सभी प्रदेशाध्यक्ष और संगठन महामंत्री और प्रदेश प्रभारियों को आमंत्रित किया गया था।
बैठक में दिनभर भाजपा के संगठनात्मक ढांचे पर बातचीत हुई। राज्यों की स्थिति पर और राजस्थान सहित दूसरे राज्यों में होने वाले उपचुनाव और पांच राज्यों के चुनावों पर चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष राजस्थान के संगठनात्मक ढांचे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजस्थान में पार्टी की वर्किंग कैसी चल रही है। किस-किस पदाधिकारी को जिलेवार किस प्रकार की जिम्मेदारी दी गई है। आगामी उपचुनाव में पार्टी ने क्या-क्या तैयारी की है। इनके अतिरिक्त उन्होंने प्रदेश में पार्टी की संरचना, सेवा कार्यों, पंचायतीराज एवं निकाय चुनाव और आगामी कार्य योजना को लेकर रिपोर्ट रखी।
भाजपा की प्रदेश इकाई की ओर से यह भी बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने प्रदेश संगठन के काम की तारीफ भी की। पूर्व में भी नड्डा कोरोनाकाल में भी वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर राजस्थान भाजपा इकाई के सेवा कार्यो की प्रशंसा कर चुके हैं। इस बैठक के बाद प्रदेशों की समूहवार बैठकें शुरू हो गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.