पालघर : बस और मोटरसाइकिल में जोरदार ठोकर,दुर्घटना में 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी
पालघर : पालघर जिले के जव्हार पुलिस स्टेशन अंतर्गत बस ने दो मोटरसाइकिल को जोरदार ठोकर मारी ,जिसमे 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी होने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक रविवार को दोपहर जव्हार से वाड़ा जा रही एक सरकारी बस अनियंत्रित हो गई और उसने लगातार एक के बाद एक दो मोटरसाइकिल को जोरदार ठोकर मार दी। दुर्घटना में 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए,जिनका एक नजदीकी अस्पताल में उपचार जारी है। गौरतलब है कि,वाडा-जव्हार मार्ग पर स्थित कासटवाडी इलाके में बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही दो मोटरसाइकिल को जोरदार ठोकर मार दी। दुर्घटना में योगेश वावरे 20, मोनाली बालसी 19 और सीताराम हाडंवा 25 गंभीर रूप से घायल हो गए,जिनको जव्हार के कुटीर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि,बस चालक श्रीकांत बोराडे के ऊपर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।