रायगढ़ जिले के अलीबाग में नाबालिग से बलात्कार के दोषी को उम्र कैद
अलीबाग : महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के अलीबाग में 36 वर्षीय एक व्यक्ति को नाबालिग से बलात्कार करने के अपराध में अजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विशेष न्यायाधीश सईदा शेख ने बृहस्पतिवार को दिए गए अपने आदेश में प्रसाद मनहरे कामी पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। अधिकारी ने बताया कि कामी नेपाल में अपने पैतृक स्थान से अपनी एक रिश्तेदार नाबालिग बच्ची को अलीबाग के मुरुद स्थित बोरली ले आया। अधिकारी के अनुसार, कामी ने 30 नवंबर से दो दिसंबर 2019 के बीच बच्ची के साथ कई बार बलात्कार किया। बच्ची के पिता ने भादंवि तथा बच्चों को यौन शोषण से संरक्षण अधिकनियम (पोक्सो) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया था।