विरार : स्थानीय पुलिस स्टेशन अंतर्गत पूर्व के स्टेशन रोड़ पर एक इलेक्ट्रानिक दुकान में चोरी
विरार : स्थानीय पुलिस स्टेशन अंतर्गत पूर्व के स्टेशन रोड़ पर एक इलेट्रॉनिक्स दुकान से लाखों का सामान चोरी करके अज्ञात चोर फरार हो गए। फुलपाड़ा निवासी धर्मेंद्र गुप्ता (30) की तरफ से विरार पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार 17 फरवरी की रात 9:30 बजे से 18 फरवरी की सुबह 6:40 बजे के दरम्यान पूर्व के पुष्पा प्लाजा बिल्डिंग स्थित इलेट्रॉनिक्स दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर विभिन्न कंपनियों के इलेट्रॉनिक्स सामान चोरी करके फरार हो गए। दुकान से कुल मिलाकर 15 लाख 27 हजार 844 रुपये कीमत की चोरी हुई है। गुप्ता की शिकायत व बयान के आधार पर विरार पुलिस अज्ञात चोरो के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।