वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत नाइक पाड़ा इलाके में मोबाइल छीनते पकडे गए दो बदमाश

वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत नाइक पाड़ा इलाके में राहगीर से मोबाइल छीनने वाले दो बदमाशों को स्थानीय लोगो ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार गणेश नगर निवासी दीपू बुद्धिराम यादव (22) बुधवार की रात कंपनी से छूटने के बाद पैदल अपने घर जा रहा था। वह जैसे ही नाईकपाड़ा स्थित एप्पल स्टूडियो के पास पहुँचा उसी समय आरोपी कमरुद्दीन सिराज अहमद और सलमान तबराक खान 4 हजार कीमत का मोबाइल छीनकर भागने लगे। स्थानीय लोगो ने दोनों बदमाशो को धर दबोचा। दोनों को वालीव पुलिस के हवाले सौंप दिया गया है । सम्बंधित मामले में पुलिस दोनों बदमाशो के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.