वार्ड नं.72, गावराईपाड़ा में भी खिला कमल नया कार्यालय हुआ जनता को समर्पित
नालासोपारा : रविवार 14 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी का एक और जनसम्पर्क कार्यालय गवराई पाड़ा-जीवन नगर (वार्ड क्रमांक ७२) में जनता की सेवा के लिए खुला। कार्यालय का उद्घाटन वसई विरार शहर महानगर पालिका के चुनाव प्रभारी प्रसाद लाड़, सह चुनाव प्रभारी भरत राजपूत, भाजपा वसई विरार जिला अध्यक्ष राजन नाईक, भाजपा वसई विरार जिला उपाध्यक्ष गंगेश्वर अ. श्रीवास्तव (संजू) और भाजपा उत्तर भरतीय मोर्चा के वसई विरार उपाध्यक्ष रामजतन गुप्ता के उपस्तिथि में संपन्न हुआ।