नो मास्क-नो एंट्री अभियान की उद्धव सरकार के नुमाइंदे ही उड़ा रहे धज्जियां

जिला परिषद की अध्यक्षा पर लगा 200 रुपये का जुर्माना

पालघर : सरकारी कार्यालयों के बाहर भले ही नो मास्क नो एंट्री का स्लोगन लगा हो,लेकिन जब यही सरकार के कारिंदे इस अभियान की धज्जियां उड़ा रहे हैं तो क्या कहेंगे आप। जहां अधिकतर दμतरों में अधिकारी और कर्मचारी बिना मास्क के बैठे है और एक दूसरे से गप्पे लड़ा रहे हैं। पालघर की जिला परिषद अध्यक्षा भारती कामडी पर नो मास्क नो अभियान के उल्लंघन के आरोप में 200 रुपये का जुमार्ना लगाया है। पालघर के स्थानीय प्रशासन ने कामडी पर जुमार्ना लगा कर लोगो को संदेश देने का प्रयास किया कि कोरोना का संकट पूरी तरह टलने तक मास्क को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। जिला परिषद की अध्यक्षा भारती कामडी जिलाधिकारी कार्यालय पहुँची थी। लेकिन कोरोना महामारी में अनिवार्य किये गये मास्क को उन्होंने नही लगा रखा था। जिसके बाद उन पर 200 रुपये का जुमार्ना लगाया गया है। जिलाधिकारी माणिक गुरसल ने कहा कि मास्क लोगो को पहनना चाहिये। उन्होंने कहा कि इसका सख्ती से पालन करवाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.