अध्योध्या में हो रहे भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण में गंगेश्वर श्रीवास्तव (संजू) ने दिया 21,000/- रुपए का सहयोग
नालासोपारा : ‘राम मंदिर राष्ट्रमंदिर के रूप में पूरी दुनिया को दिशा प्रदान करने का कार्य करेगा। आज की वर्तमान पीढ़ी को यह सौभाग्य मिल रहा है कि वे अपनी आंखों के सामने भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण के साक्षी बन रहे हैं।’ यह कहना है शक्ति जनहित मंच के संस्थापक अध्यक्ष एवं भाजपा वसई विरार जिल्हा उपाध्यक्ष गंगेश्वर अ. श्रीवास्तव (संजू) का। श्री संजू श्रीवास्तव ने आगे बताया कि संस्था हमेशा से अपने सामाजिक उपस्थिति के प्रति कटिबद्ध है। इसी के तहत भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए संजू जी के द्वारा एक छोटी सी सहयोग राशि प्रदान की गई। संजू जी ने कहा की हमारी पीढ़ी के लिए सौभाग्य की बात है कि हम मंदिर निर्माण में कुछ सहयोग कर पाएं।