दारू पीकर कर रहा था हंगामा, ब्लेड से गला चीरने वाला आरोपी गिरफ्तार

नालासोपारा : पश्चिम पुलिस स्टेशन क्षेत्र के नीलेमोरे इलाके में एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में 25 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सूत्रों से पता चला है कि, आरोपी युवक अपने क्षेत्र में दारू पीकर रहवासियों को बिना कारण गालियाँ दे रहा था। हंगामा नही करने को कहने वाले युवक का ब्लड से गला चिरकर जानसे मारने की कोशिश कर फरार हो गया था।पुलिस टीम ने 12 घन्टो के भीतर गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार अर्जुनकुमार कपिलदेव गिरी,आदिवासी पाडा नीलेमोरे नालासोपारा (पश्चिम) में रहता है। बताया गया है कि,14 फरवरी को अपने क्षेत्र में दारू पीकर लोगों को बिना वजह गालियाँ देकर रहवासियों को परेशान और हंगामा कर रहा था, जिसे देख वही पास में रहने वाले एक युवक ने गिरी को समझने का प्रयास किया और घर पर चले जाने को कहा। लेकिन युवक की बात से वह नाराज हो गया,और उसने पहले से अपने पास रखी ब्लड से उस आदिवासी युवक का गला चिरकर मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में जख्मी युवक अस्पताल ले जाया गया। जख्मी के बयान और शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कलम 307 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गयी। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए पश्चिम पुलिस स्टेशन के पीआई वसंत लब्दे व एपीआई किशोर माने तथा तीन पुलिस कर्मचारी की टीम गठित की गई,जिसके बाद एपीआई किशोर माने की टीम ने महज 12 घन्टे में हमलावर को धर दबोच कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि,गिरफ्तार आरोपी का नाम अर्जुनकुमार कपिलदेव गिरी (25) है। जिसके खिलाफ उक्त कलम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। आगे की तहकीकात पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.