नालासोपारा पुलिस स्टेशन अंतर्गत पूर्व इलाके में बाइकर्स ने युवक से छीना मोबाइल
नालासोपारा : स्थानीय पुलिस स्टेशन अंतर्गत पूर्व इलाके में एक 26 वर्षीय युवक से हजारों का मोबाइल छीनकर अज्ञात बाइकर्स फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार वसई पूर्व के एवरसाइन सिटी क्षेत्र का रहनेवाला अनिमेश रॉय (26) नामक युवक शुक्रवार रात्रि 11:30 बजे के आसपास ब्रॉडवे थिएटर की तरफ जा रहा था। उसी दौरान एक्टिवा पर सवार होकर दो शख्स आए औऱ रॉय के गाल पर जोर से थप्पड़ मारकर 54,000 रुपये कीमत का मोबाइल छीनकर फरार हो गए।