ठाणे : दुष्कर्म मामले में 4 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
ठाणे : पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पिछले वर्ष 13 वर्षीय एक लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिला ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष 14 सितंबर को आरोपी कक्षा सात में पढ़ने वाली एक बच्ची को भिवंडी स्थित एक जीर्ण-शीर्ण इमारत में ले गए और वहां उसके साथ उन्होंने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने बच्ची को घटना के बारे में किसी को कुछ भी नहीं बताने की चेतावनी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपियों ने बच्ची और उसके पिता के साथ कथित तौर पर मारपीट की, जिसके बाद बच्ची के परिजन पुलिस के पास पहुंचे।