विपक्षियों को सताने लगा हार का डर, पुर्व नगरसेविका के कारिन्दे करने लगे उल्टे-सीधे कारनामें
नालासोपारा : आगामी मनपा चुनाव में संतोष भुवन के वार्ड क्रमांक 67 में नगरसेवक पद के प्रबल दावेदार गंगेश्वर श्रीवास्तव (संजू) को मिल रहा अपार जनसमर्थन बहुजन विकास आघाडी की पूर्व नगरसेविका सरिता प्रमोद दुबे को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। फलस्वरूप पूर्व नगरसेविका दुबे के ड्राइवर मृत्युंजय सिंह एवं उनके कार्यकर्ता (समर्थक) संजू श्रीवास्तव के समर्थकों को धमकी दे रहे है और शोसल मीडिया पर महिला कार्यकर्ताओं की अश्लील चित्र वायरल करने की भी धमकी तक दे डाली। पीड़ित बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने तुलिंज पुलिस स्टेशन में पत्र देकर कार्यवाईकी मांग की है। इसके साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि यदि जल्द से जल्द आरोपियों पर कार्यवाई नहीं की गयी तो पुलिस स्टेशन का घरने के साथ ही आमरण अनशन भी किया जायेगा। बता दें कि सरिता प्रमोद दुबे ‘बहुजन विकास अघाड़ी’ की नगरसेविका होने का दंभ भरते हुए इसके सामने किसी भी पार्टी की नहीं चलने देने की भी धमकी देती रहती हैं। एक महिला होकर दूसरी महिला के उप्पर सार्वजनिक टिपण्णी करवाना व करना अपने आप में एक बहुत ही शर्मनाक कृत्य है। इसके अलावा संजू श्रीवास्तव को ‘भारतीय जनता पार्टी’ छोड़ने व चुनाव ना लड़ने की धमकी दी जा रही है जो कि एक नागरिक के संवैधानिक अधिकारों का खुलेआम हनन करने के समान है। गौरतलब है कि मृत्युंजय सिंह जो की पुर्व नगरसेविका सरिता दुबे जी के व्यक्तिगत ड्राइवर हैं और उनके उपर लॉकडाउन में प्रवासी रहिवासियों के लिए सरकार द्वारा चलायी गयी नि:शुल्क ट्रेन में यात्रा करने वालों से अवैध रूप से मानमानी वसूली करने का मामला सामने आया था। इस सम्बन्ध में उनके उपर एफआइआर भी दर्ज हुई है लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाई नहीं हुई है।