विरार के स्थानीय पुलिस स्टेशन अंतर्गत हादसे में अधेड़ की मौत

विरार : स्थानीय पुलिस स्टेशन अंतर्गत चन्दनसार रोड पर ट्रक ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक्टिवा चालक की मौत हो गई,जबकि एक अन्य गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व के चन्दनसार रोड स्थित हील नगर सोसायटी निवासी जयवंत गोपीलाल जैन (५५) एक्टिवा से विरार फाटा की तरफ जा रहा था। आगरी सेना कार्यालय के सामने ट्रक ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। इस हादसे में जैन की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुचकर पुलिस नर शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.