ठाणे : गैंगस्टर लकड़ावाला जबरन वसूली के मामले में हिरासत में
ठाणे : ठाणे शहर पुलिस के जबरन वसूली रोधी प्रकोष्ठ (एईसी) ने कल्याण के व्यापारी से जबरन वसूली के मामले में जेल में बंद गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (अपराध) लक्ष्मीकांत पाटिल ने बताया कि वर्तमान में कल्याण के आधारवाड़ी जेल में बंद लकड़ावाला को एईसी अधिकारियों ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। एईसी के वरिष्ठ निरीक्षक राजकुमार कोथमीरे ने बताया कि गैंगस्टर ने दिसंबर 2019 में कल्याण के एक मवेशी व्यापारी से कथित तौर पर 2 करोड़ रुपये की मांग की थी। अधिकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसे 22 नवंबर को जबरन वसूली के लिये पहला फोन आया था, जिसमें फोन करने वाले ने खुद को एजाज लकड़ावाला बताया और 2 करोड़ रुपये की मांग की। उन्होंने बताया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता को कथित तौर पर धमकी दी थी कि अगर उसने रुपये नहीं दिये तो उसे मार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कल्याण संभाग की बाजारपेठ पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर जबरन वसूली का एक मामला दर्ज किया गया था।