ठाणे में सड़क के किनारे खड़े आटो रिक्शा और कार में लगी आग
ठाणे : ठाणे में सड़क के किनारे खड़े आटो रिक्शा और कार में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मनपा के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के कर्मचारी और दमकल जवान मौके पर पहुंच दोनों वाहनों में लगी आग को नियंत्रित किया।मिली जानकारी के अनुसार, ठाणे के वागले इस्टेट परिसर में स्थित रायलादेवी तालाब के निकट एमआईडीसी कॉलोनी में सड़क के किनारे खड़े एक आटो रिक्शा और वैगनार कार में गुरुवार रात अचानक आग लग गई। आस-पास के लोगों ने बिना देर किए आग की सूचना मनपा के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ और दमकल विभाग को दी हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं सूचना मिलते ही प्रकोष्ठ के कर्मचारी और दमकल के जवान एक फायर इंजन, वॉटर टैंकर और एक रेस्क्यू वैन के साथ मौके पर पहुंच दोनों वाहनों में लगे आग को नियंत्रित कर लिया। हालांकि आग तो नियंत्रित कर लिया गया, लेकिन तब तक दोनों वाहन जल चुके थे। आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।