वसई पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक 41 वर्षीय महिला के साथ चैन स्नैचिंग

वसई : वसई पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक 41 वर्षीय महिला चैन स्नैचिंग की शिकार हुई है।महिला ने दो अज्ञात स्नैचरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार,शायनू स्करिया पारकट (41),वसई में रहती है।बताया गया है कि,घटना की रात्रि 8;30 बजे के आसपास पापड़ी तालाब,मेन रोड स्थित बाइक सवार चैन स्नैचर ने महिला के गले से दो तोले का सोने की चैन छीनकर फरार हो गया। महिला ने संबंधित मामले की शिकायत वसई पुलिस थाने में दर्ज कराई है। शिकायत में महिला ने बताया कि, दो तोले सोने की चैन कीमत 1 लाख रुपये थी। फ़िलहाल,पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे कु कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.