नालासोपारा : झगड़ा छुड़ाने गए युवक पर तेजधार हथियार से हमला
नालासोपारा : शहर के पूर्व जे.पी नगर क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवक पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला करने की घटना सामने आई है। तुलिंज पुलिस थाने ने इस मामले में 5 लोगो पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार, आयुष संजय दुबे (18),भक्तिधाम,सन्तोष भुवन,नालासोपारा पूर्व इलाके में रहता है। बताया गया है कि, घटना के दिन शाम लगभग 6 ;30 बजे के आसपास आयुष का मित्र मुशर्रफ व आदित्य हरिजन के बीच हो रहे झगड़े को छुड़ाने गया था,तभी तौफिक आजिज मोहम्मद ने धारधार वस्तु से वार कर दिया,इस बीच तौफिक के भाई तौसिफ आजिज मोहम्मद,दिलीप गोड, सोहेल सय्यद और आदित्य हरिजन द्वारा धारधार वस्तु से आयुष के गला व शरीर के अन्य हिस्सों में वार कर दिया। इस हमले में आयुष गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वही पुलिस ने आयुष की शिकायत व बयान के आधार पर आरोपी तौफिक आजिज मोहम्मद, तौसिफ आजिज मोहम्मद,दिलीप गोड, सोहेल सय्यद और आदित्य हरिजन के ऊपर कलम 307 व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।