पालघर : शादी समारोह का भोजन खाने के बाद 11 बच्चो की तबियत बिगड़ गई
पालघर : शादी समारोह का भोजन कई परिवारों पर आफत बनकर टूटा है। खाना खाने के बाद अचानक बच्चो की तबियत खराब होना शुरू हो गई,जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला किराट इलाके का है। मिली जानकारी के अनुसार, किराट इलाके में एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद 11 बच्चो की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद हडकंप मच गया। जिसके बाद सभी बच्चो को सोमटा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन बच्चो की हालत को देखते हुए सभी को कासा के उपजिला अस्पताल में भेज दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार,बच्चो का उपचार जारी है और सभी की हालत सामान्य है।