वसई-विरार शहर महानगरपालिका ने दर्ज करवाया बिल्डर पर एमआरटीपी
नालासोपारा : वसई-विरार शहर महानगरपालिका प्रभाग समिति एफ द्वारा तुलिंज पुलिस स्टेशन में बिल्डर के खिलाफ एमआरटीपी दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार, वसई विरार शहर महानगर पालिका के उच्च अधिकारियो के आदेशानुसार प्रभाग समिति “एफ” कनिष्ठ अभियंता नीलेश कोरे ने तुलिंज पुलिस स्टेशन में यह शिकायत दर्ज करवाई है कि,महेश्वर एच.पाटील व महेश पी.घरत ने मौजे तुलिंज सर्वे नं.117 की यह जमीन पर महानगरपालिका से किसी भी प्रकार की परमिशन न लेते हुए उक्त स्थान पर बिल्डर ने अनधिकृत इमारत का निर्माण कार्य किया। उक्त निर्माण संबंधित को लेकर प्रभाग को कई शिकायत मिली,जिसके बाद तमाम दस्तावेजो की छानबीन कर 1 फरवरी को,तुलिंज पुलिस स्टेशन में उक्त बिल्डर के खिलाफ उक्त अभियंता ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कनिष्ठ अभियंता नीलेश कोरे की शिकायत व बयान के आधार पर बिल्डर महेश्वर एच.पाटील व महेश पी.घरत के ऊपर कलम 52,53,54 के तहत केस दर्ज कर आगे की जाँच में जुट गई है।