लाखों का प्रतिबंधित पदार्थ जप्त, 5 लोगो पर मामला दर्ज
वसई ; वालीव पुलिस स्टेशन द्वारा प्रतिबंधित पदार्थ पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखो रुपये का माल जप्त किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 5 लोगो पर मुकदमा दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गई है। गौरतलब है कि,महाराष्ट्र शासन ने प्रतिबंधित पदार्थ पर बैन लगाया है। इसके बावजूद चोरी छिपे प्रतिबंधित पदार्थ की विक्री धड़ल्ले हो रही है। हालांकि,पुलिस द्वारा समय-समय इनपर शिकंजा कस भी रही है। मिली जानकारी के अनुसार,वालीव पुलिस द्वारा मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग रोड,चिंचोटी ब्रिज के पास आयशर टेम्पो क्र.एम.एच 48/एजी 2250 गाड़ी से विभिन्न प्रकार के प्रतिबंधित पदार्थ की बड़ी खैप बरामद की है। पुलिस ने बताया कि,अन्न सुरक्षा नियमों का उल्लंघन कर विक्री हेतु के लिए टेम्पो में उक्त पदार्थ की खैप सप्लाई के लिए जा रही थी। पुलिस इस कार्रवाई में विभिन्न कंपनियों के प्रतिबंधित पदार्थ यानी कुल 1,030,320 रुपये का माल जप्त की है। तथा 6 लाख रुपये की टेम्पो, कुलमिलाकर पुलिस ने 16,30,320 रुपये का माल बरामद किया है। तथा आरोपी राजेश कुमार प्रसाद (35) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दूसरी कार्रवाई, शिवाजी नगर,वालीव,वसई पूर्व में वालीव पुलिस ने रामचंद्र शाहू (29),निवासी – शिवाजी नगर और प्रदीप विनोद गुप्ता उर्फ शालु (29),निवासी-शिवाजी नगर,वालीव वसई पूर्व के ऊपर प्रतिबंधित पदार्थ पर कार्रवाई की है।पुलिस ने बताया कि,कार्रवाई में इनके पास से विभिन्न प्रकार के प्रतिबंधित पदार्थ जप्त की गई है,जिसकी कुल कीमत 13,897 रुपये आकी गई है।तीसरी कार्रवाई, रहेमान रहीस अहमद चौधरी (25),निवासी-धानिवबाग और मोहम्मद फहीम मुन्ने मंसूरी (30) के खिलाफ प्रतिबंधित पदार्थ पर कार्रवाई करते हुए 9710 रुपये का माल जप्त की है। वालीव पुलिस ने संबंधित मामले की कार्रवाई में उक्त आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई में जुटी है।