16 लाख 68 हजार 750 रुपए का प्रतिबंधित गुटखा और सुगंधित तंबाकू जब्त
भिवंडी : भिवंडी में सरकार के लाख प्रतिबंध के बावजूद प्रतिबंधित गुटका, तंबाकू की अवैध बिक्री गुटका माफियाओं द्वारा किया जाना जारी है। भिवंडी में 1 माह के दौरान करीब एक करोड़ रुपए से अधिक का प्रतिबंधित तंबाकू, गुटखा का जखीरा अन्न व औषध प्रशासन विभाग की टीम द्वारा जप्त किया गया है।दापोड़ा स्थित एक गोदाम में अन्न एवं औषधि विभाग की टीम ने छापेमारी कर 16 लाख 68 हजार 750 रुपए का प्रतिबंधित गुटखा, तंबाकू जप्त करने में सफलता हासिल की है। अन्न एवं औषधि विभाग की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने गुटखा व्यापारी,गोदाम मालिक और वाहन चालक सहित 3 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है ।
गौरतलब हो कि अन्न सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को दापोडा गाँव के बिल्डिंग नंबर K-3 के सामने स्थित जय श्रीराम कॉम्प्लेक्स के एक गोदाम से भारी मात्रा मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा व सुगंधित सुपारी रखे जाने की गुप्त जानकारी मिली थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विभागीय अधिकारियों की एक टीम ने छापेमारी कर 16 लाख 68 हजार 750 रुपये कीमत के प्रतिबंधित गुटखा और सुपारी जब्त कर लिया है।अन्न सुरक्षा अधिकारी माणिक आबसो जाधव ने गुटखा व्यवसायी समीर अली (30), मोती विजय मिश्रा ( वाहन चालक) तथा जय भवानी फाईट कॅरियर कंपनी के मालिक के खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। नारपोली पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।