दुर्घटना को दावत दे रहा था जर्जर बिजली का खंभा
शक्ति जनहित मंच के प्रयास से नया बदला गया
कई महिनो से बदहाली की सूरत में पड़ा था खंभा, वार्ड के जनप्रतिनिधी सत्ता की मलाई खाने में व्यस्त थे। शक्ति जनहित मंच के संज्ञान में मामला आने के बाद संस्था के अध्यक्ष गंगश्वर अ. श्रीवास्तव (संजू) द्वारा लिखित शिकायत देने पर पालिका प्रशासन द्वारा तत्काल नया खंभा लगाया गया।
नालासोपारा। संतोष भुवन धनंजय प्लॉट में क्षतिग्रस्त जर्जर अवस्था में पड़े बिजली के खंभे की शिकायत शक्ति जनहित मंच द्वारा किये जाने पर बिजली विभाग तत्काल एक्शन में आया और पुराने खंभे की जगह नया खंभा लगवाया गया। रहिवासियों ने संस्था के प्रति आभार प्रकट किया है।