पालघर : अवैध रूप से रह रहे 14 विदेशी गिरफ्तार
पालघर : महाराष्ट्र पुलिस ने पासपोर्ट एवं वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे 14 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है । एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी । पुलिस प्रवक्ता टीकाराम ठटकर ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये पुलिस ने पालघर के प्रगति नगर इलाके में तलाश अभियान चलाया और बिना वैध दस्तावेज के रह रहे 14 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों में 12 लोग नाइजीरिया के हैं जबकि यूगांडा एवं आइवरी कॉस्ट के एक एक नागरिक शामिल हैं । अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ विदेशी अधिनियम एवं पासपोर्ट अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज किया गया है ।